प्रवासी कामगारों के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की मेगा रोजगार योजना

निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रवासी कामगारों के लिए 125 दिनों तक के लिए 50,000 करोड़ रुपये की मेगा रोजगार योजना संचालित की जाएगी।

श्रमिकों की स्किल की मैपिंग

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि देश भर के श्रमिक राष्ट्रव्यापी बंद शुरू होने के बाद अपने गांव वापस जाना चाहते थे, जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकारों ने व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य ने शहरों से गांव लौटे इन श्रमिकों की स्किल की मैपिंग की है।

116 जिलों में शहरों से लौटे सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर

वित्तमंत्री ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संकट के दौरान देश में लागू राष्ट्रव्यापी बंद में प्रवासी मजदूर शहर छोड़कर अपने गांव चले गए और छह राज्यों के 116 जिलों में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर शहरों से लौटे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों ने इन श्रमिकों की स्किल की मैपिंग की है।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना

सीतारमण ने जानकारी दी कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खगड़िया जिले से रोजगार अभियान शुरू कर रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना लॉन्च करेंगे।

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए विचार कर रहे हैं पीएम मोदी

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ धाम से जोड़े जाए प्रवासी मजदूर, शहर में ही रोजगार देने की कवायद

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)