कोरोना काल में 46 फीसदी भारतीयों ने उधार लेकर चलाई गृहस्थी
कोरोनाकाल में 46 फीसदी भारतीयों ने अपनी गृहस्थी चलाने के लिए उधार का सहारा लिया है। इस तथ्य का खुलासा होम क्रेडिट इंडिया के एक शोध में हुआ है।
अपनी परिवार की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर चार में से एक ने अपने दोस्त/परिवार से उधार लिए हैं।
जहां अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए 46 फीसदियों ने उधार लिए, वहीं 27 फीसदी लोगों ने ईएमआई का भुगतान करने के लिए उधारी का सहारा लिया है।
इनमें से 14 फीसदी लोगों को इसलिए उधार लेना पड़ा क्योंकि उन्होंने कोविड-19 के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में अपनी नौकरी खो दी है।
इन राज्यों के लोगों ने लिया सबसे ज्यादा उधार-
मुंबई और भोपाल में सबसे ज्यादा लोग (27 फीसदी) उधार लिए हैं, इसके बाद क्रमश: दिल्ली (26 फीसदी) और पटना (25 फीसदी) की बारी आती है।
साल 2019 में भी 46 फीसदी लोगों ने उधार लिया था। इनमें से 33 फीसदियों ने अपनी जीवनशैली के स्तर को उठाने के लिए जबकि बाकियों ने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उधार लिया था।
समाज पर पड़ा कोरोना का बड़ा प्रभाव-
इस नतीजे से पता चलता है कि कोरोनावायरस महामारी का देश की अर्थव्यवस्था और समाज में लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा है।
किसी की नौकरी चले जाने और वेतन में हो रही भारी कटौती ने निम्न-मध्यम आय वर्ग को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
महामारी ने ऋण और उधार की वरीयताओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें: ठेले पर ‘गृहस्थी’ लिए घर वापसी, अब भविष्य की चिंता!
यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला: कोरोना पीड़ित के शव को अंतिम संस्कार से पहले देख सकेंगे परिजन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]