यूपी में भारी बारिश से तबाही, अब 58 लोगों की मौत

0

देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की वजह से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश का असर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा देखने को मिला है। यहां तेज बारिश की वजह से पिछले 60 घंटों के दौरान 58 लोगों की मौत हुई है।

भारी बारिश से 60 घंटों में 58 लोगों की मौत

बता दें कि सबसे ज़्यादा 10 लोगों की मौत सहारनपुर जिले में हुई है। वहीं आगरा जिले में 6 लोगों की जान गई है, जबकि मेरठ और मैनपुरी में 4-4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इनमें से अधिकतर मौत दीवार गिरने या घर ढहने से हुई है। सहारनपुर गंगोह थानाक्षेत्र के मोहल्ला सराय में बीती रात भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया, जिसकी चपेट में आकर पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। इसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं।

Also Read : पुलिस ने 15 किलो सोने की तस्करी के आरोप में कांग्रेस नेता को दबोचा

यूपी के ही गाजियाबाद में दो दिन की ही बारिश में एक सड़क धंस गई और दो सोसाइटियों पर खतरा मंडरा रहा है। गुरुवार को ही वसुंधरा की वार्तालोक और प्रज्ञा कुंज सोसाइटियां सड़क धंसने की वजह से खतरे में आ गईं। लोगों को अपने फ्लैट छोड़कर दोस्तों के घर या होटलों में पनाह लेनी पड़ रही है।

खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना नदी

फिलहाल, सोसाइटी से लगे कटे हुए हिस्से की भराई का काम चल रहा है, लेकिन खतरा बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। इसे देखते हुए यमुना खादर इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Also Read :  ‘सभी जिलों में जनहानि रोकने के लिए प्रशासन कड़े प्रबंध करे’-CM योगी

साथ ही यमुना के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से हटने के निर्देश दिए गए हैं। हालात को देखते हुए रेसक्यू बोट्स को भी तैयार रखा गया है। दरअसल, दो दिनों से हरियाणा के हथिनीकुंड बराज के लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण यमुना का जलस्तर बढ़ गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More