सूबे में बड़े स्तर पर IPS अफसर का तबादला, देखें किसे मिली कहां पोस्टिंग…

0

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लगातार मजबूत करने के प्रयास में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को 43 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें 24 एएसपी भी हैं। अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी ने मंगलवार की शाम तबादला सूची जारी की।

ips

उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में मंगलवार को बड़ा फेरबदल किया गया। शासन ने 16 जिलों के एसपी समेत 43 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

इनमें 2015 बैच के दस आइपीएस अधिकारियों को जिलों की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा 2016 व 2017 बैच के आइपीएस अधिकारियों को भी जिलों में अहम पदों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ips

19 के बाद 24 और आईपीएस अफसरों के तबादले-

आशीष श्रीवास्तव एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ

यमुना प्रसाद staff officer IG पीएसी मुख्यालय

नित्यानंद राय एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ

बृजेश सिंह एसपी UP112 लखनऊ

देवेंद्र नाथ एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ

देव रंजन वर्मा एसपी एसआईटी लखनऊ

स्वप्निल ममगाईं एसपी EOW लखनऊ

चारू निगम कमांडेंट पीएसी मेरठ

अपर्णा गुप्ता एसपी रेलवे मुरादाबाद

मिर्जा मंजर बेग एसपी पावर कॉर्पोरेशन

अनिल मिश्रा एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय

सचिंद्र पटेल एसपी एटीएस लखनऊ

सोनम कुमार एडिशनल एसपी ग्रामीण गोरखपुर

निपुण अग्रवाल एडिशनल एसपी शाहजहांपुर

केशव कुमार एडिशनल एसपी मेरठ

के वेंकट अशोक एडिशनल एसपी आगरा

इराज राजा एडिशनल एसपी गाजियाबाद

सत्यजीत गुप्ता एडिशनल एसपी आगरा

कुलदीप सिंह गुनावत एडिशनल एसपी अलीगढ़

आदित्य लंगेह एडिशनल एसपी वाराणसी सुरक्षा

अर्पित विजय वर्गी एडिशनल एसपी मुजफ्फरनगर

कासिम आब्दी एडिशनल डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट

सौरभ दीक्षित एडिशनल एसपी प्रयागराज

अतुल शर्मा एडिशनल एसपी सहारनपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More