किसानों की कर्जमाफी के लिए 42 प्रतिशत आधार लिंक : शाही

0

भारत के उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही(Surya Pratap Shahi) ने रविवार को कहा कि किसानों की कर्जमाफी की फसल ऋण मोचन योजना का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए जिन किसानों के आधार कार्ड बने हुए हैं, उनमें से 42 प्रतिशत को लिंक करने का कार्य पूरा हो गया है। 

कृषि मंत्री ने बताया, “योजना का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचाने तथा योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए ही इस प्रक्रिया को किया जा रहा है। जिन किसानों के आधार कार्ड नहीं बने हुए हैं, उनके भी आधार बनवाने का प्रयास किया जा रहा है।

योजना का लाभ किसान तक पहुंचाने की कार्यवाही तेजी के साथ पूरी की जा रही है। इस क्रम में मैपिंग की कार्यवाही लगभग 90 प्रतिशत तक पूरी की जा चुकी है। अब इसका वेरीफिकेशन कराया जा रहा है।”

Also read : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने देशवासियों का जीता दिल : मोदी

कृषि मंत्री ने कहा, “किसानों को दैवीय आपदा की स्थिति में राहत देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल सुरक्षा बीमा योजना के जरिए उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने की व्यवस्था कर दी है।

खरीफ 2017 में प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व चयनित जनपदों गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, बहराइच, इलाहाबाद, कौशांबी, देवरिया, बाराबंकी, बरेली, मिर्जापुर, लखीमपुरखीरी, शाहजहांपुर, फतेहपुर व फिरोजाबाद में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू है।”

Also read : देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाने की जरूरत : मोदी

शाही ने कहा, “इन योजनाओं में अधिसूचित फसलों का बीमा 31 जुलाई की अंतिम तिथि तक कृषकों द्वारा निर्धारित प्रीमियम का भुगतान कर कराया जा सकता है।

ऋणी कृषकों की अधिसूचित फसलों का बीमा संबंधित बैंक शाखा द्वारा अनिवार्य आधार पर किए जाने का प्रावधान है, जबकि अन्य सभी कृषक अपनी इच्छानुसार निकटतम बैंक शाखा/कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी)/बीमा कंपनी के एजेंट आदि के माध्यम से 31 जुलाई की अंतिम तिथि तक फसलों का बीमा करा सकते हैं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More