दिल्ली के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सीएम ने केंद्र को ठहराया कुसूरवार…

0

दिल्ली से सोमवार को बम की धमकी देने का मामला फिर सामने आया है. इसमें दिल्ली के 40 मशहूर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. ये धमकी ई-मेल के जरिए दी गई जिसमें कहा गया था कि स्कूलों में बम लगाए गए हैं. धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा उपायों को अपनाया है. वहीं बच्चों को उनकी कक्षाओं से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया और स्कूलों के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया गया. दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग को मामले की सूचना देने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई.

दिल्ली के जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है, वे इलाके के प्रतिष्ठित स्कूलों में माने जाते हैं. जैसे कि आरके पुरम स्थित डीपीएस स्कूल, जीडी गोयनका, मदर मैरी ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैंब्रिज स्कूल समेत कुल 40 स्कूलों को धमकी दी गई है. धमकी में एक बड़ी रकम 25 लाख 40 हजार रुपये की मांग की गई है. इन स्कूलों के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा और सुरक्षा कर्मी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं.

दिल्ली सीएम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले पर दिल्ली सीएम आतिशी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए एक्स पोस्ट में लिखा कि, ”दिल्ली में रोजमर्रा होने वाली फिरौती, हत्याओं, गोलीबारी की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही. भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली वालों को सुरक्षा देने के अपने इकलौते काम में फेल हो चुकी है…”

पहले भी मिल चुकी है बम की धमकी

यह पहला मामला नहीं था जब दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो. इस साल की शुरुआत में भी दिल्ली में ऐसे धमकी भरे ई-मेल कई बार मिले थे. 2 फरवरी 2024 को भी डीपीएस आरकेपुरम के प्रिंसिपल को एक धमकी भरा ई-मेल मिला था, जिसमें स्कूल में बम होने का दावा किया गया था. इसके बाद मई में भी कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं.

दिल्ली में बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अधिकारियों का कहना है कि ये धमकियां शरारती तत्वों की ओर से दी जा रही हैं, लेकिन इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए हर बार व्यापक सुरक्षा उपाय किए जाते हैं. दिल्ली पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है और इन धमकियों के पीछे कौन लोग हैं, इसका पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है.

Also Read: संभल हिंसा: लोगों को भड़काने और पैसे वसूलने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार…

रविवार को यूपी के मेट्रो स्टेशनों को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

इसी दौरान, उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को भी बम की धमकी देने की सूचना मिली थी. रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तीन प्रमुख स्थानों हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बसअड्डे – पर बम रखे जाने की सूचना मिली थी. जैसे ही यह सूचना मिली पुलिस और बम निरोधक दस्तों ने तुरंत इन स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया. हालांकि, जांच के बाद इन स्थानों पर कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और यह सूचना झूठी साबित हुई. पुलिस ने बताया कि, यह कॉल एक अफवाह थी, लेकिन इस मामले में भी पुलिस ने पूरी गंभीरता से जांच की और संबंधित फोन नंबर का पता लगाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि उस फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है और उसे गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More