399 करोड़ के काशी विश्वनाथ कोरिडोर प्रोजेक्ट का शुभारंभ, पीएम मोदी ने किया शंखनाद

काशी विश्वनाथ कोरिडोर प्रोजेक्ट का शुभआरंभ हो चुका है। आज दोपहर 2:30 बजे पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा घाट से जोड़ने वाले कोरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है।

0

काशी विश्वनाथ कोरिडोर प्रोजेक्ट का शुभआरंभ हो चुका है। आज दोपहर 2:30 बजे पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा घाट से जोड़ने वाले कोरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। यह प्रोजेक्ट का पहला चरण है, इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 399 करोड़ बताई जा रही है।

पीएम मोदी का काशी दौरा:

पीएम मोदी वाराणसी यानि अपने चुनावी गढ़ में अपने दो दिन के दौरे पर है। जिसकी शुरुआत गंगा स्नान और काल भैरव के दर्शन के बाद ऐतिहासिक इवेंट, काशी विश्वनाथ कोरिडोर प्रोजेक्ट के उद्घाटन से साथ हुई। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के बीजेपी पार्टी के सभी दिग्गज नेता उपस्थित रहे। रोड शो के बाद संध्या की गंगा आरती के साथ पीएम अपने पहले दिन के दौरे को पुरा करेंगे।

काशी विश्वनाथ कोरिडोर प्रोजेक्ट:

इस परियोजना का उद्देश्य घाटों और मंदिर के बीच तीर्थयात्रियों और भक्तों की आसान आवाजाही को सुनिश्चित करना है।

परियोजना के पहले चरण में 23 भवनों का उद्घाटन किया गया, जो लगभग पांच लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। इसकी तुलना में, पिछला परिसर 3,000 वर्ग फुट में फैला हुआ था। इस परियोजना को शुरु करने के लिए लगभग 1,400 दुकानदारों, किरायेदारों और मकान मालिकों का पुनर्वास किया गया। सरकार का कहना है कि पुरानी संपत्तियों को नष्ट करने की प्रक्रिया के दौरान 40 से अधिक प्राचीन मंदिरों मिले थे। जिनका सौंदर्यीकरण किया गया है।

मेरे लिए जनता ही भगवान है:

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए जनता ही भगवान है। आज मैं अपने भगवान(जनता) से तीन संकल्प मांगता हूं। पहला- स्वस्छता, दूसरा- सृजन और तीसरा- आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास। आज का भारत केवल मंदिर निर्माण ही नहीं बल्कि मेडिकल कॉलेज बना रहा है, समुद्र में ऑप्टिकल फाइबर बिछा रहा है, हाईवे बना रहा है और विकास के नये अध्याय लिख रहा है। नए भारत में विरासत और विश्वास है।

 

यह भी पढ़ें: Video: कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत समेत कई अधिकारी थे सवार

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।) 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More