बनारस में अपने घरों में ‘कैद’ रहेंगे 39 पार्षद, डीएम ने इस वजह से दिया आदेश

councilors imprisoned

कोरोना से लड़ने के लिए तमाम एहतियात कदम उठाए जा रहे हैं। वाराणसी में पिछले दिनों आंध्र प्रदेश और केरल के दौरे से वापस लौटे शहर के 39 पार्षदों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी पार्षदों को अगले आदेश तक घर में रहने की अपील की है। councilors imprisoned

एयरपोर्ट पर नहीं हुई थी स्क्रीनिंग-

केरल और आंध्र प्रदेश से लौटने वाले पार्षदों का बाबतपुर एयरपोर्ट पर सही तरह से स्क्रीनिंग नहीं कि गई थी। इस बात की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन हुई तो हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने सीएमओ से पूरी रिपोर्ट मांगी। इसके बाद सभी पार्षदों को होम क्वॉरेंटाइन की अपील की गई।

councilors imprisoned : डीएम ने पार्षदों से की अपील-

जिलाधिकारी ने सभी 39 पार्षदों से अपील कि है कि वह होम क्वॉरेंटाइन में रहें। डीएम ने उनसे अपील करते हुए कहा कि वह जनप्रतिनिधि होने के वजह से सैकड़ों लोगों से प्रतिदिन मिलते हैं। अपने स्वास्थ्य और जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए होम क्वॉरेंटाइन में चले जाएं और उनके घर पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर उनकी थर्मल स्कैनिंग और अन्य जांच करेगी। डीएम के निर्देश के बाद कई पार्षद 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन पर चले गए हैं।

यह भी पढ़ें: वाराणसी : कोरोना के खात्मे के लिए भगवान के दर पर लोग, शुरू हुआ हनुमान चालीसा

यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)