उत्तराखंड: सेफ्टी ऑडिट में असुरक्षित पाए गए 36 पुल, धामी सरकार ने ब्रिज बैंक बनाने के दिए निर्देश
बीते 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी शहर में 143 साल पुराने केबल सस्पेंशन ब्रिज के गिरने से लगभग 135 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस हादसे से सबक लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार ने पुलों को लेकर ऑडिट करने का फैसला लिया था. जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 5 क्षेत्रों में किए गए सुरक्षा ऑडिट में उत्तराखंड में 36 पुल यातायात के लिए असुरक्षित पाए गए हैं.
वहीं, अधिकारियों के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने उत्तराखंड के 3,262 में से 2,618 पुलों की सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है.
Uttarakhand: 36 bridges found unsafe in safety audit
Read @ANI Story | https://t.co/P8d1HaUV6d#Uttarakhand #Uttarakhandbridge #PushkarSinghDhami pic.twitter.com/S4gQ1Ib6fQ
— ANI Digital (@ani_digital) November 22, 2022
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रधान सचिव आरके सुधांशु ने बताया
‘सरकार को सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट मिल गई है. सभी जिलाधिकारियों को तदनुसार उपाय करने का निर्देश दिया गया है. सरकार की ओर से ब्रिज बैंक स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि समय पर नए पुलों का निर्माण किया जा सके और इसकी देखरेख की जा सके.’
बता दें अधिकारियों को 3 सप्ताह के भीतर ऑडिट रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया था, क्योंकि सरकार पुराने और जीर्ण-शीर्ण पुलों को नए के साथ बदलने की योजना बना रही थी. यह सुरक्षा ऑडिट लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा मोरबी सस्पेंशन ब्रिज के ढहने के मद्देनजर 3 नवंबर को जारी सीएम धामी के निर्देशों पर किया गया था.
Also Read: इस राज्य के लाखों किसानों को होगा फायदा, नहीं देना पड़ेगा बिजली बिल, बारिश से आहत अन्नदाताओं को राहत