सालों पहले विजिटर्स वीजा पर भारत आये 31 पाकिस्तानी लापता चल रहे हैं। जिन्हें ढूंढने के लिए एटीएस की टीम और ख़ुफ़िया एजेंसी लगी हुई है, लेकिन उनका अब तक कोई पता नहीं चला है। बता दें कि लापता पाकिस्तानी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गायब हुए हैं, जिसका कोई भी सुराग नहीं मिला।
विजिटर्स वीजा पर आये थे भारत, गलत पता दें हुए फरार:
दरअसल, कराची और इस्लामाबाद से सालों पहले विजिटर्स वीजा पर 31 पाकिस्ता लखनऊ आये थे लेकिन जब जिला प्रशासन और ख़ुफ़िया एजेंसी उनके द्वारा दर्ज करवाए गये पतों पर पहुंची तो वे वहां से गायब मिले। उनके पते पर कोई और रहता पाया गया।
ये भी पढ़ें: आर्टिकल 370 पर पाकिस्तान की बेबसी आई नजर, उठा रहा बेतुके कदम
जिसके बाद खुफिया विभाग ने राजधानी से लेकर पाकिस्तान तक इनकी खोजबीन कर डाली पर कोई सुराग नहीं मिला। वहीं आलाधिकारियों के आदेश पर अब इनकी पड़ताल के लिए एटीएस और खुफिया विभाग को फिर से लगाया गया है।
ये पाकिस्तानी हैं लापता:
बता दें कि जो पाकिस्तानी भारत से लापता हुए हैं, उनमें महमूद, रफीउद्दीन, इश्तियाक अली, फरीदा, यूसुफ, तुरोज खान, असउद्दीन, नुसरत अली, शमसुल हुसैन एवं उनकी पत्नी जाहिरा बेगम, महमूदी बेगम, दिलावर, अहमद सईद, कासिम, फजीला, वजीर हुसैन, सांवले नवाब, अहमद सईद, सलमा, रहमान, तकीउद्दीन, मुन्ना, असउद्दीन, अब्दुल, कासिम, फजीला समेत अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।