कश्मीर मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, एक महिला की मौत
श्रीनगर शहर के बटमालू में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इस मुठभेड़ में एक महिला की भी मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
मुठभेड़ खत्म हो गई है। मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक अधिकारी भी घायल हो गया है। इंस्पेक्टर जनरल (आईजी), कश्मीर, विजय कुमार ने बताया, “मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।”
तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़-
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाए जाने के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी।
जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों के छिपने वाले स्थान पर पहुंचा, वे अधिक संख्या में सामने आकर गोलीबारी करने लगे, और दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।
अब तक मारे गए इतने आतंकी-
आतंक के खात्मे के लिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट में एक साल में 150 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।
इसके तहत जम्मू कश्मीर में सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इस साल अगस्त के महीने में 18 आतंकियों को मार गिराया है।
यह भी पढ़ें: ISIS आतंकी यूसुफ के घर से मिली आत्मघाती जैकेट, विस्फोटक सामग्री भी बरामद
यह भी पढ़ें: मैथ टीचर से टाप आतंकी कमांडर बना रियाज नायकू हुआ ढेर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]