NOIDA और ग्रेटर नोएडा में 3 नए संदिग्ध सामने आए, दो सोसायटी सील
ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का नाम पारस टीयरा
जिले के NOIDA और ग्रेटर नोएडा में कोरोना संदिग्ध मिलने के तीन और मामले सामने आये हैं। दोनों ही मामले सामने आते ही जिला प्रशासन ने संबंधित दोनों ही ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज को तत्काल प्रभाव से 29 मार्च तक के लिए सील कर दिया है।
ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का नाम पारस टीयरा
सील की गयी NOIDA की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का नाम पारस टीयरा है। यह ग्रुप हाउसिंग सोसायटी नोएडा सेक्टर 137 में स्थित है। इस सोसायटी में दो कोरोना संदिग्ध मिले हैं।
यह भी पढ़ें : मंडियों में दिख रही है मनमानी तो दुकानों पर दिख रही है ‘सोशल डिस्टेंसिंग’
इसी तरह दूसरा मामला ग्रेटर NOIDA स्थित ओमीक्रॉन-3 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का पता चला है। इसे भी तत्काल प्रभाव से जिला डीएम ने शुक्रवार यानि 27 मार्च 2020 को अब से कुछ ही देर पहले सील कर दिया है। यहां एक कोरोना संदिग्ध मिला है।
यह भी पढ़ें : …तो जल्द ‘कोरोना मुक्त’ होगी काशी, पूरी है तैयारी !
लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा गया
दोनों ही ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा गया है। साथ ही आपात स्थिति में मदद के लिए स्थानीय निवासी मोबाइल नंबर 8076623612 या फिर 6396776904 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी मेडिकल सलाह मदद के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव से उनके मोबाइल नंबर 8920191803 पर संपर्क किया जा सकता है।
लॉकडाउन बगैर योजना के लागू किया गया : कांग्रेस
दूसरी ओर शहरों में फंसे हजारों नागरिकों और उनमें से कई लोगों को अपने घरों को लौटने के लिए बगैर भोजन और विश्राम किए लंबी पैदल यात्रा करते देख कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सरकार रिवर्स माइग्रेशन को नियंत्रित करने में असमर्थ है। पार्टी ने कहा है कि उचित योजना के बिना लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके कारण नागरिकों, विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों को दिन-प्रतिदिन के जीवन में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)