सुबह-सुबह अच्छी खबर, सेना ने 3 आतंकियों को सुलाया मौत की नींद

Indian soldiers

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले के तुर्कवांगम क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक खास जानकारी मिली थी।

पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया था। जैसे ही सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया, आतंकवादियों ने मुठभेड़ शुरू कर दी।

मुठभेड़ के अंत में तीनों आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान की जा रही है।

बीते 10 दिनों में हुए कई मुठभेड़ और मंगलवार की मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों को मिलाकर शोपियां जिले में कुल 17 आतंकवादी मारे गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए पिछले कुछ समय से अभियान चला रखा है। घाटी में अब आतंकियों की खैर नहीं है।

यह भी पढ़ें: बर्फबारी में फंसा जवान अपनी ही शादी में नहीं पहुंच सका, सेना बोली- इंतजार करेगी जिंदगी

यह भी पढ़ें: भारत-चीन के बीच मीटिंग जारी, सेना ने तरफ से आया यह बयान

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)