फिरोजाबाद में 3 बच्चे जिंदा जले, सभी की मौत
चूल्हे से झोपड़ी में लगी आग, मां-बाप भी बुरी तरह से झुलसे
फिरोजाबाद में हृदयविदारक घटना हुई, यहां झोपड़ी में आग लगने से 3 बच्चों की मौत हो गई. हादसे के वक्त सभी बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मां बाप की नींद खुली. वह तुरंत बच्चों को बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन उनकी आंखों के सामने ही दो बेटों ने दम तोड़ दिया.
बच्चों की चींख पुकार सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. बुरी तरह से झुलसी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां उसने दम तोड़ दिया. बच्चों को बचाने की कोशिश में पिता और मां भी गंभीर रूप से झुलस गए. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लगी. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
एक्शन में वाट्सएप, कई अकाउंट बैन, जाने वजह
पीएम आवास था मिला
मामला थाना जसराना क्षेत्र के गांव खड़ीत डेरा बंजारा का है। यहां 30 साल के शकील अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला था, जो निर्माणाधीन है. वह तीन बच्चों और पत्नी नेमजादा के साथ बगल में बनी झोपड़ी में सो रहे थे. शनिवार देर रात किसी कारणवश झोपड़ी में आग लग गई. इससे पहले कि झोपड़ी में सो रहे परिजन कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस आग में जलकर चार साल के अनीश और एक साल की रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई.