कड़ी सुरक्षा में जम्मू-कश्मीर से आगरा जिला कारागार शिफ्ट किए 29 और कैदी
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से राज्य में काफी शांति का माहौल देखने को मिल रहा है। केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने के बाद से मोदी सरकार कश्मीर से कैदियों को देश के अलग-अलग राज्यों की जेलों में स्थानांतरित कर रही है। यूपी की जेलों में भी जम्मू-कश्मीर से लगताए कैदियों को लाया जा रहा है। इसी क्रम में 29 और कैदी गुरुवार को आगरा सेंट्रल जेल लाए गए हैं जिन्हें विशेष विमान से पहले खेरिया एयरपोर्ट लाया गया और फिर पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच जेल लाया गया। जेल से 500 मीटर दूरी पर बैरियर लगाकर सिपाही तैनात कर दिए गए हैं।
56 कैदी आ चुके हैं अब तक :
आगरा जिला कारागार में जम्मू-कश्मीर से इसके पहले 56 कैदी लाये जा चुके हैं। इसके बाद से जेल प्रशासन कुछ और बैरकों को खाली करा रहा है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और कैदियों को यहाँ पर शिफ्ट किया जा सकता है। गुरुवार को आए कैदी दोपहर एक बजे जिला कारागार में पहुंचे थे। जम्मू-कश्मीर से धरा 370 हटाए जाने के बाद 28 कैदी लाए गए थे। इसके बाद 28 और लाए गए जो अब कुल मिलाकर 56 हो गए हैं। इन सभी कैदियों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। ये सभी कैदी पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट के तहत जेल में बंद हैं जिनमें कई अलगाववादी, पत्थरबाज और उनके वकील शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः मोटर व्हीकल एक्ट 2019: एक क्लिक पर जानें नए नियम, जुर्माना और सजा…
कैदियों ने की पेट दर्द की शिकायत
इसके पहले जिला कारागार में कुछ बंदियों ने तेज पेट दर्द की शिकायत जेल प्रशासन से की थी। इसके बाद सभी का मेडिकल चेक अप कराया गया था और उन्हें दवाएं दी गई थी। इन सभी बंदियों को खाना इनकी बैरक में ही दिया जा रहा है जबकि आम कैदी लाइन में लगकर खाना लेते हैं। इन सभी कैदियों को अन्य कैदियों से अलग रखा गया है। कैदियों को लाने के पहले ही जेल से एक किमी. पहले ही पुलिस ने बैरियर लगाकर आवागमन रोक दिया था। इसके अलावा गली-मोहल्लों के बाहर भी पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए थे।
शिवानी अवस्थी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)