सपा-बसपा को झटका, 28 नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
2019 में होने वाले आम चुनावों में अभी करीब 1 साल का वक्त बाकी है लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से लामबंद हो गई है। राजनीति के गलियारों में जोड़तोड़ की राजनीति शूरु हो गई है। सभी पार्टियां सियासी बिसात बिछाने में जुट गई हैं। पिछले कई चुनावों में मिल रही करारी शिकस्त और बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ कर चले जाने से पार्टी की सियासी नींव हिलती नजर आ रही है।
28 नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
आज करीब दो दर्जन बीएसपी(BSP) नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बसपा(BSP) से दो बार एमएलएसी और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता रह चुके हीरा ठाकुर, बसपा(BSP) के पूर्व सांसद अशोक रावत का नाम शामिल है। सपा के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश भी भाजपा में आ गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने सभी 28 लोगों को पार्टी की सदस्यता की शपथ दिलाई।
अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन कर सकता है। वहीँ यूपी की फतेहपुर सीट से सपा ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है। साथ ही मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं। साथ ही वे खुद भी कन्नौज से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।