27 साल बाद संगठन में मिली अहम जिम्मेदारी तो फफक पड़े नेता जी
भाजपा ने उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है।
हर जिले में अपने नए जिलाध्यक्ष को बधाई देने कार्यकर्ता पहुँच रहे है।
इस दौरान भदोही में अलग नजारा दिखा। यहां पर जब कार्यकर्ता नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव को बधाई देने पहुंचे तो जिलाध्यक्ष फफक फफक कर रोने लगे।
भावुकता की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
27 सालों से भाजपा से जुड़े हैं विनय
विनय श्रीवास्तव 27 वर्षो से भाजपा से जुड़े है और पहली बार पार्टी ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
बताया जा रहा है कि भदोही जिलाध्यक्ष की रेस में दिग्गज नेता थे।
लेकिन पार्टी ने अपने पुराने और जमीनी नेता पर भरोसा जताया और उन्हें जिले की कमान सौपी।
शायद विनय श्रीवास्तव ने भी यह नहीं सोचा होगा की पार्टी उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी देगी।
घोषणा के बाद वह पार्टी के कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों के बीच जब पहुंचे तो वहां फफक फफक कर रोने लगे।
पार्टी के एक नेता ने जब उन्हें बधाई दी तो वह उनके गले लगकर जमकर रोने लगे।
पार्टी के जिला कार्यालय पर हुए अभिनन्दन के कार्यक्रम में भी वह बहुत ही भावुक दिख रहे थे।
55 प्रत्याशी थे रेस में
आपको बता दे की भदोही जिले में जिलाध्यक्ष पद को लेकर घमासान मचा हुआ था।
जिले से 55 नेताओं ने जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था।
ऐसे में पार्टी में चारों तरफ इस बात की चर्चा थी कि किसी ऐसे नेता को ही जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा।
जिसकी किसी से टकराहट न हो और पार्टी ने विनय श्रीवास्तव के नाम की घोषण की है।