फतेहपुर: बकरीद की नमाज अदा करने आये ऑटो रिक्शा में सवार थे 27 लोग, पुलिस ने काटा 11,500 रुपये का चालान, वाहन सीज
यूपी के फतेहपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के कोतवाली बिंदकी के ललौली चौराहे पर भेड़-बकरियों की तरह सवारी भर के एक ऑटो रिक्शा फर्राटा भरते हुए जा रहा था. पुलिस के रुकवाने पर जो मामला सामने आया, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया. दरअसल, ऑटो रिक्शा के अंदर ड्राइवर समेत पूरे 27 लोग भरे बैठे थे. पुलिस ने एक-एक गिनती करके सभी लोगों को ऑटो रिक्शा से उतारा. पुलिस ने ऑटो रिक्शा को सीज कर थाने भेज दिया और ऑटो चालक को साढ़े 11 हजार रुपये का चालान भी थमा दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा में बैठे सभी लोग महरहा के रहने वाले हैं. ये सभी लोग घर से बकरीद की नमाज अदा करने बिंदकी आये थे. फिलहाल, इलाके में चर्चा हो रही है कि आखिर एक ऑटो रिक्शा में 27 लोगों को किस तरह बैठाया गया होगा.
#WATCH | Uttar Pradesh | Police seized an auto and imposed a fine of Rs 11,500 after 27 people were found traveling in it in the Bindki PS area of Fatehpur district, yesterday
(Source: Viral video confirmed by police) pic.twitter.com/XeOwFcoQ0r
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2022
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर निकले थे. बिंदकी क्षेत्र के ललौली चौराहे पर पुलिस ने देखा कि ऑटो का ड्राइवर बेहद तेज रफ्तार में ऑटो चला रहा था. पुलिस ने दौड़ाकर ऑटो को रोक लिया. इसके बाद पुलिस ने एक-एक करके बच्चों और बड़ों को बाहर निकाला.
जब पुलिस ऑटो से लोगों को उतार रही थी, उसी दौरान किसी ने इस मामले का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे है.