बड़ी खबर: नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के 22 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कई जवान लापता बताए जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कई जवान लापता बताए जा रहे हैं. सीरआपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. नक्सल प्रभावित तर्रेंम थाना क्षेत्र के जोन्नागुड़ा के जंगल में शनिवार दोपहर पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुल 22 जवान (jawans) शहीद हुए हैं।
गांव के करीब और जंगल में जवानों के शव मिले हैं। नक्सली उनके हथियार, जूते और कपड़े तक ले गए हैं। मुठभेड़ के बाद 15 से ज्यादा जवान लापता बताए जा रहे थे। अब तक 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया। सात घायलों का इलाज रायपुर और 23 का बीजापुर में चल रहा। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना स्थल के लिए भेजी गई बैकअप पार्टी भेजी गई।
यह भी पढ़ें- थाने के बाहर से गिरफ्तार हुआ दारोगा, वजह जानकर कहेंगे बेहद शर्मनाक
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)