लोकभवन में लगेगी 21 मीटर की ‘अटल प्रतिमा’
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर राजधानी लखनऊ में लोकभवन में कर्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम योगी राज्यपाल राम नाइक और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
लोकभवन में लगेगी 21 मीटर लंबी प्रतिमा
अटल बिहारी की जयंती को सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। सीएम योगी ने लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी की 21 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा की। सीएम योगी ने कहा कि अटल जी ने कई योजनाएं शुरु की थी। योजनाओं से गरीबों को मदद मिली। हर गरीब को खाना देने का काम किया। सभी राज्यों में एम्स की कल्पना थी।
अटल जी के विचारों पर ही लड़ेंगे 2019 का चुनाव
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने इस मौके पर कहा कि अटल बिहारी वाजपेई हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके विचारों पर ही 2019 का चुनाव लड़ा जाएगा। हम चाहते हैं राम मंदिर की सुनवाई रोज हो। राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है ।
ग्वालियर में हुआ था अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी राजनेता, कवि, पत्रकार, और प्रखर वक्ता थे। राजनीति में अटल बिहारी वाजपेयी का प्रवेश 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने के साथ हुआ। इस आंदोलन में हिस्सा लेने की वजह से उन्हें और उनके बड़े भाई प्रेम को 23 दिनों तक जेल में रहना पड़ा। आजादी के बाद वे जनसंघ के नेता बने। वाजपेयी ने अपना पहला चुनाव 1957 में उत्तर प्रदेश की बलरामपुर सीट से लड़ा था। वो बाद में पार्टी के 1969 से लेकर 1972 तक अध्यक्ष भी रहे। 1997 में वो मोरार जी देसाई की सरकार में विदेश मंत्री भी बनाए गए थे। अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार देश के प्रधानमंत्री मई 1996 में बने।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)