सावधान ! कैंसर का कारण बन सकता चोट पर लगाया बैंडेज….
हर घर के फर्स्टप एड बॉक्स में कुछ मिले न मिले लेकिन बैंडेज जरूर मिल जाता है और हो भी क्यों न छोटी – मोटी चोट के लिए रामबाण इलाज का काम जो करता है. वहीं कई बार इसका उपयोग लोग इसलिए भी कर लेते हैं क्योंकि इसे लगाकर काम करने में आसानी रहती है अब तो, हमारें देश की फैमलियों में बैंडेज किसी फैमिली की तरह हो गया है. सालों से लोग इस पर आंखों पर पट्टी बांधकर भरोसा करते आए हैं. लेकिन आसानी से घाव को भर देने वाले बैंडेज को लेकर एक शोध में चौंका देने वाला खुलासा किया गया है. जिसमें बताया गया है कि, चोट पर लगाया जाने वाला बैंडेज कैंसर की वजह बन सकता है. बताया जा रहा है कि, मार्केट में मिलने वाले बैंडेज में ऐसे कई तत्व होते है जो इंसान में कैंसर को जन्म दे सकते है.
शोध में किया गया यह दावा
इसको लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि, छोटी मोटी चोट,कट पर बैंडेज का इस्तेमाल करना सही नहीं होता है. हाल ही में एक शोध में पाया गया है कि, चोट पर लगाए जाने वाले बैंडज से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा रहता है. इसके साथ ही शोध में यह भी पाया गया है कि, बैंडेज बनाने वाले कई सारे फैमस ब्रांड्स भी कैंसर फैलाने वाले पीएफएएस जैसे केमिकल्स का प्रयोग करते हैं. इस केमिकल को पर-एंड पॉली-फ्लोरो अल्काइल सब्स्टेंस नाम से जाना जाता है. जो किसी भी व्यक्ति में कैंसर को जन्म दे सकता है.
पीएफएएस पर्यावरण में टूटने में बहुत लंबे समय लेते हैं, इसलिए इन्हें “फॉरएवर केमिकल्स” भी कहा जाता है. ये बैंडेज के माध्यम से भी मानव शरीर में आ सकते हैं. ये केमिकल्स ब्लड फ्लो में खुले घावों से प्रवेश कर सकते हैं, जो शरीर में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां पैदा कर सकते हैं.
Also Read: मैरिड लाइफ को बनाएं बेहतर, जरूर करें ये 5 काम…
बैंडेज को आज ही कहे ना
इसके साथ ही शोध में यह भी साबित हुआ है कि, इसे बनाने में कार्बनिक फ्लोरीन का स्तर 11 पीपीएम से 239 पीपीएम था, जो शरीर में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के फैलने की संभावना को काफी बढ़ा सकता है. इसलिए आपको हर बार छोटी-मोटी चोटों पर बैंडेज नहीं लगाना चाहिए.