Ayodhya: योगीराज की बनाई मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा
राम, सीता और हनुमान की मूर्ति को चुना गया
Ayodhya: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इससे पहले राम मंदिर की तैयारियां युद्द स्तर पर की जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान राम की तीन मूर्तियों में एक मूर्ति का चयन कर लिया गया है. बता दें कि देश के मशहूर मूर्तिकार योगिराज की बनाई मूर्ति का चयन हुआ है जिसमें राम, सीता और हनुमान की मूर्ति को चुना गया है.
केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
मूर्ति चयन के बारे में भाजपा के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर ट्वीट कर जानकारी दी. जोशी ने कहा कि, जहाँ राम है, वहां हनुमान है, अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति का चयन फाइनल हो गया है. हमारे देश के फेमस मूर्तिकार, हमारे गौरव योगीराज अरुण जी द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी.”
उन्होंने आगे कहा कि यह राम-हनुमान के अटूट रिश्ते का एक और उदाहरण है. प्रह्लाद जोशी ने लिखा, “इसमें कोई दो राय नहीं है कि हनुमान की भूमि कर्नाटक से रामलला के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा है.”
कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट, रहेगा कोल्ड डे
येदियुरप्पा ने भी अरुण योगीराज को दी बधाई
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी दावा किया था कि अरुण योगीराज द्वारा तैयार की गई मूर्ति को अयोध्या के राम मंदिर के चुना गया है. उन्होंने ‘X’ कर कहा था कि मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई मूर्ति को राम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है, जिससे राज्य के सभी रामभक्तों का गौरव और खुशी दोगुनी हो गई है.