पीएम का रोड शो, आज निरीक्षण करेंगे योगी
हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे सीएम योगी
अयोध्या: देश की रामनगरी अयोध्या में अब दिन पर दिन लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के दौरे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे. इससे पहले सीएम का का दौरा गुरुवार को प्रस्तावित था लेकिन मौसम सही न होने के चलते निरस्त हो गया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या दौरे में सीएम योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे और भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह रामलला के दर्शन करेंगे और फिर राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे.
अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदला
आपको बता दें की अयोध्या रेलवे स्टेशन के नाम के बाद एयरपोर्ट का नाम भी बदल दिया गया है. सूत्रों के अनुसार इसका नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया है. दो दिनों से चर्चा थी कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस बाबत प्रस्ताव भेज सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं.
विराट का पचासा बेकार, भारत मैच हारा
दोपहर 2 बजे अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि के दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, श्रीराम एयरपोर्ट और जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री के रोड शो के मार्ग का भी अवलोकन करेंगे.