JDU – अब नीतीश ही सर्वेसर्वा, ललन सिंह ने दिया इस्तीफा
सारे अधिकार रहेंगे नीतीश के पास
नई दिल्ली: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले JDU में बड़ा फेरबदल हुआ है. राजधानी दिल्ली में आयोजित जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इस्तीफ़ा के बाद ललन सिंह ने खुद पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव आगे रखा. इससे अब यह साफ हो गया है कि पार्टी में नीतीश ही सर्वेसर्वा होंगे.
आपको बता दें कि इस्तीफ़ा देने से पहले ललन सिंह और सीएम नीतीश कुमार एक ही गाड़ी में सवार होकर बैठक में पहुंचे थे. बैठक से पहले समर्थकों ने नीतीश के पक्ष में नारे लगाए और वह प्रधानमंत्री बने के जमकर नारे लगाए.
तमाम अटकलों पर लगा विराम
आपको बता दें कि इस्तीफ़ा देने से पहले कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी जहां ललन सिंह के इस्तीफे के बाद उस पर विराग लग गया है. कहा जा रहा है कि नीतीश को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जाने की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. सूत्रों ने बताया कि ललन सिंह, नीतीश के नाम का प्रस्ताव रखेंगे, जिसे बाकी के नेता सर्वसम्मति से सहमति देंगे.
Year Ender 2023 : इस साल के सबसे Sexist रहे ये गाने…
सारे अधिकार रहेंगे नीतीश के पास !
लोकसभा चुनाव के पहले बिहार की राजनीति को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे जिसपर अब विराम लग गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग, गठबंधन और उम्मीदवारों के चयन ओर सिंबल जारी करने का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास होता है. अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास यह अधिकार नहीं होंगे और नीतीश कुमार के अधिकृत करने के लिए यह प्रस्ताव लाया जा रहा हैं तो फिर ललन सिंह अध्यक्ष क्यों बने रहेंगे यह बड़ा सवाल है ?