वाराणसी : देव दीपावली पर धरती, आकाश और पानी से होगी घाटों की सुरक्षा

0

देव दीपावली को लेकर वाराणसी में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अधिकारियों की सबसे अधिक चिंता सुरक्षा को लेकर है। अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आतंकी खतरे का डर बढ़ गया है।

सुरक्षा में कोताही नहीं-

लिहाजा सुरक्षा में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जा रही है।

यही कारण है की सोमवार को जिले के आला अधिकारियों ने दशाश्वमेध, शीतला घाट, पंचगंगा घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

एडीजी ज़ोन ब्रजभूषण की अगुवाई में अधिकारियों ने घाटों के चप्पे चप्पे को खंगाला।

ड्रोन से होगी निगहबानी-

देव दीपावली पर आकाश, जमीन और पानी तीन स्तरों से घाटों की सुरक्षा होगी।

एक तरफ जमीन पर जहां पैरामिलिट्री और स्थानीय फोर्स मौजूद रहेगी, वहीं ड्रोन के जरिये आकाश से सुरक्षा व्यवस्था पर निगहबानी की जाएगी।

वहीं गंगा की धारा में भी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।

जल पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।

खुफिया विभाग के कर्मचारी भी मुस्तैद रहेंगे।

एडीजी ज़ोन ब्रजभूषण के साथ डीआईजी विजय मीना और एसएसपी प्रभाकर चौधरी घाट पर मौजूद थे।

10 लाख दीयों से जगमग होंगे घाट-

देव दीपावली पर बनारस के घाटों को 10 लाख दीयों से रौशन किया जाएगा।

एक साथ इतनी संख्या में दीयों का जलना भी अपने आप में रिकार्ड है।

घाटों पर स्वयंसेवी संस्थानों के साथ जिला प्रशासन दीयों को जलाने का काम करेगा।

इस दौरान स्तहनिय लोग भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

यह भी पढ़ें: देव दीपावली: जमीं पर दिखेगा ‘जन्नत’ का नजारा, 7 लाख में बुक हुई जलपरी

यह भी पढ़ें: देश भर में दीपावली की धूम

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More