16 दिसंबर को सूली पर चढ़ाए जा सकते हैं निर्भया के कातिल
निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी देने की तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोषियों को उसी दिन सजा मिलेगी जिस तारीख को निर्भया के साथ घिनौना कृत्य किया गया था जिसमें उसकी जान चली गई।
जानकारी के मुताबि निर्भया के दोषियों को 16 दिसंबर की सुबह पांच बजे फांसी दी जा सकती है।
हालांकि इसमें सबसे बड़ा पेंच है जल्लाद की तलाश।
ढूंढा जा रहा है जल्लाद-
तिहाड़ जेल में फांसी के लिए कोई जल्लाद नहीं है।
हालांकि इस मामले में प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं दी है।
सूत्रों का कहना है कि फांसी की तारीख लगभग तय है।
तिहाड़ प्रशासन को सिर्फ जल्लाद की तलाश है।
सूत्रों के मुताबिक अधिकारी जल्लाद की तलाश में देश की अन्य जेलों के चक्कर काट रहे हैं।
राष्ट्रपति के पास भेजी गई दया याचिका-
इस मामले में गृह मंत्रालय ने एक दोषी विनय शर्मा द्वारा दायर दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजी थी।
साथ ही गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से इस याचिका को खारिज करने की गुजारिश भी की थी।
लेकिन अगले दिन ही आरोपी ने दया याचिका वापस ले ली थी।
उसका कहना था कि यह याचिका बिना उसकी सहमति के भेजी गई थी।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना दुष्कर्म-हत्या : चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए
यह भी पढ़ें: निर्भया को इंसाफ? : राष्ट्रपति के पास पहुंची दया याचिका