22 जनवरी को दी जाएगी निर्भया के दोषियों को फांसी
2012 निर्भया मामले में चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया गया। 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी।
साल 2012 में निर्भया गैंगरेप में मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों मुकेश, पवन, विनय और अक्षय का डेथ वारंट जारी किया गया है। इन चारों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।
दोषियों को 14 दिन बाद फांसी दे दी जाएगी। बता दें कि डेथ वॉरंट के बाद कम से कम 14 दिन का वक्त दिया जाता है। इस समय में जेल प्रशासन अपनी तैयारी पूरी करेगा। पिछले सुनवाई में कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से दोषियों को नोटिस जारी करने को कहा था।
16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए इस जघन्य बलात्कार मामले में 23 साल की निर्भया, जो अपने पुरुष मित्र के साथ बस में यात्रा कर रही थी, सामूहिक बलात्कार किया गया।
हमले के ग्यारह दिन बाद, उसे आपातकालीन उपचार के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन दो दिन बाद ही उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: दोषियों को मोहलत मिलने पर रोईं निर्भया की मां, कहा- हमारे अधिकारों का क्या?
यह भी पढ़ें: निर्भया कांड : ‘जल्लाद’ को ‘सतर्क’ रहने और ‘कम बोलने’ की हिदायत