1 जून से चलेंगी 200 ट्रेनें, बुकिंग आज 10 बजे से शुरू, देखें पूरी लिस्ट
कोरोना संकट की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण ठप पड़ी ट्रेन सेवाओं को भारतीय रेलवे सिलसिलेवार और चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रही है। रेलवे ने पहली जून से चलने वाली 100 जोड़ी यात्री ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।
इनके लिए टिकट की बुकिंग गुरुवार सुबह 10 से शुरू होगी। टिकट की बुकिंग केवल आइआरसीटीसी की वेबसाइट या एप से ही होगी। कोई भी स्टेशन काउंटर नहीं खुलेगा।
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि इनमें जनरल, एसी और नॉन एसी सभी तरह के कोच होंगे। पहले रेलवे ने सिर्फ नॉन एसी ट्रेनें चलाने की बात की थी, मगर अब इन ट्रेनों में एसी और जनरल डिब्बे भी होंगे।
चौथे चरण के लॉकडाउन के बाद छूट का दायरा बढ़ेगा और यह भी संभव है कि यात्री सेवाओं के बारे में सरकार बड़ा फैसला ले। ऐसे में रेलवे भी यात्रियों को अधिकतम सुविधा देने की तैयारी में है।
नई ट्रेनों में भी हाल में विशेष ट्रेनों के लिए तय किए गए टिकट व प्रतीक्षा सूची के लिए तय किए गए नियम लागू रहेंगे।
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए मोदी सरकार का बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 में क्या खास है, क्या खुला-क्या बंद-कहां मिली छूट? जानें 10 बड़ी बातें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]