बड़ी खबर: महिला सुरक्षा के मद्देनजर CM योगी का बड़ा ऐलान, UP Police में 20 फीसदी होगी महिलाओं की भर्ती

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति की शुरुआत करते हुए बड़ी घोषणा की। सीएम योगी ने कहा कि यूपी पुलिस में अब 20 फीसदी भर्ती महिलाओं की होगी। साथ ही उन्होंने बहन बेटियों की सुरक्षा और सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि इन पर बुरी नजर डालने वालों को यूपी सरकार कानून के दायरे में लाकर कठोर से कठोर सजा दिलाएगी। राज्य में ऐसे लोगों को कोई जगह नहीं है और इनकी दुर्गति तय है।

मिशन शक्ति के उदघाटन के अवसर पर सीएम ने की घोषणा

बलरामपुर में मिशन शक्ति के उदघाटन के अवसर पर सीएम योगी ने यह घोषणा की। उन्होंने बलरामपुर को सवा पांच करोड़ की सौगात भी दी। उन्होंने कहा कि नारी सम्मान और गरिमा को जो चोट पहुंचाएगा, उनसे सरकार कठोरता से निपटेगी।

मिशन शक्ति का हुआ आरम्भ

मुख्यमंत्री योगी ने शारदीय नवरात्र से वासंतिक नवरात्र तक चलने वाले मिशन शक्ति का शुभारम्भ करते हुए कहा कि नारी शक्ति की प्रतीक है। हमारी सनातन परम्परा में नारी को सम्मानीय, पूज्यनीय और वन्दनीय माना गया है। नवरात्र का पर्व इसी का द्योतक है।

घर से हो सम्मान की शुरुआत

उन्होंने कहा कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की शुरुआत घर से शुरू होनी चाहिए और बेटा-बेटी में कोई भेद नहीं होना चाहिए। कोख में बेटियों की हत्या और बाल विवाह का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार होना चाहिए। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे स्कीम के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार बेटियों के उत्थान के लिए संकल्पित हैं।

policemen

उन्होंने महिलाओं और बेटिओं से कहा कि वे अपने हिंसा और अपराध के खिलाफ शिकायत जरुर करें। इसके लिए आपके पास 1090, 1070, 189, 112 जैसी तमाम विकल्प हर समय उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना से एक सीनियर IPS की हुई मौत, आईजी पद की संभाल रहे थे जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: प्रदेश में IPS और PPS अधिकारियों का हुआ तबादला, मिली बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह भाजपा में शामिल, लड़ सकतीं हैं बिहार विधानसभा चुनाव

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More