इजराइली हमले में 20 आतंकी ढेर, IDF का दावा- राफह क्रॉसिंग के गाजा पट्टी हिस्से पर किया कब्जा

0

इजराइली सेना ने कहा कि उसने सोमवार से मंगलवार की रात तक दक्षिणी गाजा पट्टी में रफह क्रॉसिंग के गाजा की ओर के हिस्से पर कब्जा कर लिया है. इजराइली मीडिया पर प्रसारित फुटेज में क्रॉसिंग के गाजा की ओर एक इजराइली झंडा लहराता हुआ दिखाया गया है. हालांकि इजराइली सेना ने इस झंडे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

हमास के 20 आतंकवादी मारे गए

इजराइली सेना ने कहा कि वह पूर्वी राफह में लक्षित हमले कर रही है. इसमें कहा गया है कि अभियान में हमास के 20 आतंकवादी मारे गए और सुरंग में तीन शाफ्ट की खोज की गई. इजराइली सेना के एक अधिकारी ने कहा कि निकासी क्षेत्र में मौजूद अधिकतर लोग वहां से चले गए हैं.

यह भी पढ़ें- “पाकिस्तान के अंदर हत्याएं करवा रहा भारत”, इमरान खान ने इंडिया के खिलाफ उगला जहर, सेना पर लगाए गंभीर आरोप

इजराइली रक्षा बलों और फलस्तीन के अधिकारियों ने कहा कि गाजा शहर के ठीक दक्षिण में क्रॉसिंग को इजराइली टैंकों ने अपने कब्जे में ले लिया है. ये टैंक हथियारों से लैस ब्रिगेड का हिस्सा हैं.

पूरा पश्चिमी क्षेत्र अभियान का युद्ध क्षेत्र बन गया है

फलस्तीनी क्रॉसिंग अथॉरिटी के प्रवक्ता वाएल अबू उमर ने कहा कि क्रॉसिंग युद्धग्रस्त पट्टी में मानवीय सहायता का मुख्य प्रवेश द्वार था, जो कि सेवा से बाहर था. अबू उमर ने कहा, “कल से (रफह का) पूरा पश्चिमी क्षेत्र अभियान का युद्ध क्षेत्र बन गया है. बमबारी रुकी नहीं है.” उन्होंने कहा कि बमबारी के कारण चालक दल के सदस्य वहां से भाग गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More