पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, IPS अफसरों के तबादले से बदल गए कई जिलों के कप्तान

0

कोरोना संकट के बीच ( IPS) अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में शासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

सरकार ने प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस बार प्रशासन की ओर से 19 आईपीएस (IPS) अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है, जबकि तीन नए आईपीएस अधिकारियों को ट्रेनिंग पूरी करने पर तैनाती दी है।

आईपीएस

इधर से उधर हुए कई जिलों

इस तबादला लिस्ट के मुताबिक कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में हिमांचल के गृह विभाग की ओर से शनिवार देर रात आदेश जारी किया गया है।

खुफिया

इन अफसरों का हुआ तबादला

तबादला आदेश के अनुसार एडीजी (सीआईडी) से अशोक तिवारी को एडीजी कानून व्यवस्था के साथ-साथ एडीजी सशस्त्र पुलिस और प्रशिक्षण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, एडीजी कानून एवं व्यवस्था रहे एन वेणुगोपाल को एडीसी सीआईडी के पद पर तैनाती दी गई है। दिनेश कुमार यादव को आईजीकानून एवं व्यवस्था, सुमेधा द्विवेदी को डीआईजी उत्तर रेंज धर्मशाला, डीआईजी उत्तर रेंज धर्मशाला रहे संतोष पटियाल को डीआईजी साइबर क्राइम के साथ-साथ डीआईजी आर्थिक अपराध का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

वहीं, एसपी विजिलेंस धर्मशाला रहे अरुण कुमार को एसपी चंबा, एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा को एसपी क्राइम, राज्यपाल के एडीसी रहे मोहित चावला को एसपी शिमला, एआईजी मुख्यालय राहुल नाथ को एसपी विजिलेंस मंडी, एसपी क्राइम रमन कुमार मीणा को एडीसी राज्यपाल लगाया गया है।

आईपीएस

इसके साथ-साथ एसपी शिमला उमापति जमवाल को एसपी विजिलेंस का प्रभारी बनाया गया है, जबकि एसपी विजिलेंस शिमला शालिनी अग्निहोत्री को एसपी मंडी, एसपी हमीरपुर अर्जित सिंह ठाकुर को एसपी उना, कमांडेंट एक आईआरबीएन बनगढ़ रही साक्षी वर्मा को कमांडेंट चार आईआरबीएन जंगल बेरी, एसपी चंबा रही डॉ. मोनिका भुट्टो गुरु को आईजी पुलिस मुख्यालय लगाया गया है।

इसके अतिरिक्त एसडीपीओ नालागढ़ रहे मानव वर्मा को एसपी लाहौल-स्पीति, एसपी कांगड़ा रही आकृति को कमांडेंट फर्स्ट आईआरबीएन बांगड़ और एसपी लाहौल-स्पीति राजेश कुमार धर्माणी को एसपी विजिलेंस धर्मशाला लगाया गया है।

साथ ही प्रशिक्षण पूरा करने पर 2017 बैच के अशोक रतन को एसडीपीओ नूरपुर, 2018 बैच की सृष्टि पांडे को एसडीपीओ और विवेक को एसडीपीओ नालागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सरकार की ओर से फोर्थ आईआरबीएन जंगल बेरी के कमांडेंट रहे एचपीएस अधिकारी विरेंद्र ठाकुर को कमांडेंट होमगार्ड कुल्लू लगाने के आदेश जारी किये गये हैं।

IPS

यह भी पढ़ें: इंडिया वालों के लिए गुड न्यूज : 2020 के अंत तक उपलब्ध हो जाएगी कोरोना की वैक्सीन

यह भी पढ़ें: 73 दिन बाद आ जाएगी भारत की पहली कोरोना वैक्सीन, देशवासियों को फ्री में लगेगा टीका

यह भी पढ़ें: कोरोना की देसी वैक्सीन तैयार ! जल्द होगा ह्यूमन ट्रायल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More