उत्तर प्रदेश के 75 जिलों आज होगी टीईटी की परीक्षा

0

उत्तर प्रदेश में आज यानि रविवार को टीईटी की परीक्षा आयोजित होगी। ये परीक्षा इंटेलिजेंस और एसटीएफ की निगरानी में आयोजित की जाएगी। टीईटी परीक्षा में लगभग 17.83 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। टीईटी की परीक्षा पूरे उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए 21 हजार से ज्यादा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है टीईटी की परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग पकड़े जाने के बाद योगी सरकार ने पूरी परीक्षा के दौरान इंटेलिजेंस एजेंसियों और एसटीएफ को एलर्ट कर दिया है। अथॉरिटी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक परीक्षा के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इसके अलावा अब सभी केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले गेट पर तलाशी के दौरान की वीडियोग्राफी भी कराने का फैसला किया गया है। इस परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवा पाना योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। टीईटी परीक्षा कराने का जिम्मा प्रयागराज में यूपी सरकार की संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी यानी एग्जामिनेशन रेग्युलेटरी अथॉरिटी को मिला है।

अथॉरिटी का दावा है कि सभी जिलों में 36 घंटे पहले ही पेपर पहुंच गए हैं, जो कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच रखे गए हैं। टीचर्स बनने के लिए जरूरी डिग्री के साथ ही टीईटी पास करना जरूरी होता है। टीईटी का पेपर क्वालिफाइंग होता है और अभ्यर्थी को न्यूनतम निर्धारित नंबर हासिल करने होते हैं।

परीक्षा संपन्न करवाने के लिए 1 लाख 33 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।  इसके अलावा करीब 6000 पर्यवेक्षक, 690 सचल दस्ते और शिक्षा विभाग के 12000 से ज़्यादा कर्मचारियों को भी ड्यूटी में लगाया गया है। सबसे ज्यादा 94 हजार अभ्यर्थी प्रयागराज के 133 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा के संचालन के लिए प्रयागराज में पीएनपी के दफ्तर में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसका नंबर 0532- 2466761 है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More