मौसम अलर्ट: इन 16 राज्यों में भारी बारिश के आसार…
यूपी उत्तराखंड समेत 16 राज्यों में अगले दो दिन भारी बारिश (heavy rains )की संभावना जताई गई है। समुद्री इलाके के लोगों को खासकर मछुआरों को चेतावनी दी गई है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने मीडिया (NDMA) को जानकारी देते हुए कहा कि अगले दो दिन तक बंगाल की खाड़ी समेत देश के 16 राज्यों में अगले दो दिन भयंकर बारिश होने की संभावना है। वहीं देश के कुछ स्थानों जैसे उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को उत्तराखंड में भयानक बारिश होने की आशंका जताई गई है।
Also Read : राष्ट्रपति के सम्मान में नहीं खड़े होते है योगी के मंत्री
इन 16 राज्यों में होगी भयानक बारिश…
NDMA ने जिन 16 राज्यों में अगले दो दिन तक भयंकर बारिश की चेतावनी जारी की है उनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ, झारखंड, ओडिशा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्रप्रदेश, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल हैं।
केंद्रिय जल आयोग की रिर्पोट के मुताबिक प्रदेश में घाघरा,शारदा समेत कई नदियां उफान पर है।
गंगा नदी का जलस्तर नरौरा,फतेहगढ़, गुमटिया (कन्नौज), कानपुर और अंकिनघाट (कानपुर देहात) में रामगंगा नदी का जलस्तर डाबरी (शाहजहांपुर) में, यमुना का जलस्तर प्रयागघाट (मथुरा) में, राप्ती नदी का जलस्तर बलरामपुर और बांसी (सिद्धार्थनगर), सई नदी का जलस्तर रायबरेली में, शारदा नदी का जलस्तर शारदानगर में खतरे के निशान के पास पहुंच गया है।