पेश की मिसाल, साथी IPS को बचाने के लिए एकजुट हुए 16 आईपीएस
हाल ही में आत्महत्या की कोशिश करने वाले कानपुर में तैनात आईपीएस सुरेन्द्र दास को बचाने के लिए विभाग तो नहीं लेकिन अन्य 16 आईपीएस अफसर काफी जद्दोजहज करते नजर आ रहे हैं। आईपीएस अफसरों (officers) ने सुरेन्द्र की तबीयत बिगड़ने के बाद एकता की मिसाल कायम की।
आईपीएस अफसर कर रहे हैं हर संभव मदद
अगर बात करें सुरेन्द्र की तबीयत की तो वह अभी भी गंभीर अवस्था में हैं। उनकी तबीयत के सुधार के लिए एक्मो मशीन की जरूरत डॉक्टर ने बताई थी। काफी जांच की ज्ञी लेकिन दिल्ली ओर यूपी के किसी अस्पताल में यह मशीन नहीं मिली। यह एक्मो मशीन केवल मुंबई में होती है। जिसके बाद छह आईपीएस अफसरों ने मशक्कत की और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मदद से मुंबई से मशीन और डॉक्टरों की टीम चार्टर प्लेन से बुलाई गई।
Also Read : पेट्रोल के दाम हुए 80 पार, कुछ तो करो सरकार
जैसे ही यूपी में ये बात फैली कि आईपीएस सुरेन्द्र ने जहर खा लिया है, तो तुरंत ही लखनऊ इंटेलीजेंस की एसीपी चारू निगम, लखनऊ के एसपी विक्रांत, लखनऊ के आईजी सुजीत पांडेय, फतेहपुर की एसपी पूजा यादव, उत्तराखंड में तैनात आईपीएस मंजूनाथ कानपुर पहुंच गए। डॉक्टरों से बात की, सबसे बेहतर इलाज कैसे और कहां मिल सकता है।
इसीलिए थी मशीन की जरूरत
जिसके बाद सभी को डॉक्टरों ने बताया कि जिंदगी बचाने के लिए लाइफ सपोर्ट सिस्टम एक्मो मशीन की जरूरत है। उससे कृत्रिम दिल और फेफड़े मूल अंगों को आराम देकर उसे सुधारने में मदद करेंगे। सभी आईपीएस अफसरों ने स्वास्थ्य मंत्रालय की मदद से मुंबई से डॉक्टरों की टीम और एक्मो मशीन का प्रबंध किया।
इसके बाद से आईपीएस रवीना त्यागी और उनके पति आईआरएस गौरव, आईपीएस डॉ. सतीश, अभिनंदन, अनूप, दिल्ली में तैनात राजीव रावल, अंकित मित्तल, श्लोक और मनीलाल पाटीदार रीजेंसी पहुंचे। ये सभी आईपीएस ओर आईएएस अफसर लगातार आईपीएस सुरेन्द्र की हालत पर नजर बनाए हुये हैं।
साथी अफसर देंगे खर्चा
खास बात तो यह है कि चार्टर प्लेन से डॉक्टरों की टीम और एक्मो मशीन मंगाने में 17 लाख का खर्च आया है। पुलिस हेडक्वार्टर से चार्टर प्लेन का खर्च मिल सके इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। अगर नहीं मिला तो सभी साथी मिलकर रकम अदा करेंगे।
इस मामले के बाद काफी हद तक हम ये कह सकते हैं कि आईपीएस अफसर भले ही अलग-अलग जिलों में तैनात हैं लेकिन दिलों से वो एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)