जल्द होगी 1500 जोड़ों की शादियां , जानिए कहां

0

योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जल्द ही 1500 जोड़ों की शादियां बनारस में कराएगी. मांगलिक कार्यक्रमों का मुहूर्त निकलते ही योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत इसे कराएगी. इसके लिए वर-वधू ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब यह है कि सरकार इस विवाह का पूरा खर्च उठाएगी. साथ ही गृहस्थी के जरूरी सामान भी नवविवाहित जोड़ों को उपलब्ध कराया जाएगा.

Also Read : योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वकयन के लिए केंद्र सरकार निकालेगी ग्रामीण संवाद यात्रा

भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी

समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वाराणसी में कुल 1500 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य है. विभाग शादी को यादगार बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी कर रहा है. सरकार चाहती है कि योजना के अंतर्गत निराश्रित, निर्धन और जरूरतमंद बेटियों को लाभ मिल सके. जानकारी दी कि अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, दिव्यांग कन्याओं को भी प्राथमिकता मिलेगी.

किनको मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ प्रदेश के उन सभी परिवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये तक हो. कन्या की आयु 18 एवं वर की आयु 21 वर्ष अनिवार्य है. अभी तक शादी के लिए 419 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े पर 51000 खर्च किए जाएंगे. इसमें से 35000 रुपये कन्या के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे. 10,000 की विवाह संस्कार सामग्री वर-वधू को विवाह के समय उपलब्ध करवाई जाएगी.विधवा, तलाकशुदा के मामले में 5 हज़ार रुपये तक की वैवाहिक सामग्री दी जाएगी और 40 हजार रुपये खाते में दिए जायेंगे. समाज कल्याण विभाग द्वारा अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए 6000 प्रति जोड़ा ख़र्च किया जाएगा.

1500 जोड़ों की शादियां: कहां कर सकते हैं आवेदन

योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर कर सकते हैं. आवेदन एवं विवाह के लिए लाभार्थी के मोबाइल फोन पर ही विवाह की तारीख और सूचना एसएमएस से भेजी जाएगी.

Also Read : इजराइल हमास युद्ध के बीच हूतियों ने हाइजैक किया जहाज

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More