15 युवकों ने लड़की को किया किडनैप, जंगल में जबरन गोद में उठाकर ले लिए फेरे…
राजस्थान के जैसलमेर जिले का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में सुनसान जगह पर एक युवक जबरदस्ती युवती को गोद में उठाकर अग्नि के फेरे लेते दिखाई देता है। इस दौरान युवती काफी रो-चिल्ला रही थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पहले युवती की युवक से सगाई हुई थी। बाद में युवती के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया था। जिससे नाराज होकर युवक ने युवती का अपहरण कर जबरन फेरे ले लिए।
1 जून को उठाकर ले गए थे लड़की
मामला जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सांखला गांव का है। वीडियो सामने आने के बाद युवती के परिजनों व अन्य लोगों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। परिजन कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर मामले के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे थे। दरअसल यह मामला 1 जून का है जब सांखला गांव में एक युवती को कुछ लोग फॉर्च्यूनर में सवार होकर आए और उसके घर के बाहर से युवती का अपहरण कर ले गए। पुलिस ने कुछ घंटों के अंतराल में युवती को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया था। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
12 जून को है लड़की की शादी
वहीं, वीडियो वायरल होने पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि आगामी 12 जून को लड़की की शादी है। ऐसे में उसे बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया जा रहा है। लड़की के परिजनों ने मांग की है कि युवती का अपहरण करने वाले व वीडियो वायरल करने वाले सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। लड़की के परिजनों ने यह आरोप लगाया कि सभी आरोपी खुले घूम रहे हैं। युवती का फिर से अपहरण करने की धमकी दी जा रही है।
पीड़िता के परिजनों को दे रहें धमकियां
पीड़िता के पिता के मुताबिक, 1 जून की सुबह सांखला गांव से युवती का अपहरण पुष्पेंद्र सिंह और उसके साथियों ने घर के आगे से किया था। आरोपी युवक पुष्पेंद्र सिंह ने एक सुनसान जगह पर ले गया और आग जलाकर उसे जबरदस्ती गोद में उठाकर अग्नि के फेरे लिए। उसका एक वीडियो भी बनाया गया है। परिजनों ने बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है कि लड़की को बदनाम कर देंगे उसकी कहीं और शादी नहीं होने देंगे।
Also Read : धर्मांतरण के ऑनलाइन गेम का पर्दाफाश, खेल खेल में बदला जा रहा मजहब….
Also Read : 6 जून 1984… जब लाल हो गई थी पंजाब की धरती, 39 साल बाद भी पंजाब नहीं भूला जख्म