यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 15 PCS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट…

0

उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात बड़े पैमाने पर PCS अफसरों का तबादला किया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर देर रात 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है। वाराणसी में जमे कई PCS अफसरों का आधी रात में तबादला कर दिया गया।

इन PCS अफसरों का हुआ तबादला-

PCS अनिल कुमार ADM न्यायिक चंदौली बने

PCS विशाल सिंह सचिव वाराणसी विकास प्रधिकरण बने रहेंगे

PCS संजय कुमार ADM FR वाराणसी बने

PCS बच्चू सिंह ADM (प्रोटोकॉल और कानून व्यवस्था) वाराणसी बने

PCS विनय कुमार सिंह ADM अमरोहा बने

PCS गुलाबचंद ADM नगर वाराणसी बने

PCS कमलेश चन्द्र अपर आयुक्त वाराणसी बने

PCS अतुल कुमार ADM FR चंदौली बने

PCS सत्य प्रकाश सिंह सिटी मैजिस्ट्रेट वाराणसी बने

PCS सतीश कुमार पाल- ज्वाइंट डायरेक्टर, राज्य संपति निदेशालय बने

PCS विनय कुमार सिंह 2 डिप्टी कलेक्टर वाराणसी होंगे

PCS गिरीश कुमार द्विवेदी डिप्टी कलेक्टर वाराणसी होंगे

PCS राम सजीवन मौर्या डिप्टी कलेक्टर महराजगंज होंगे

PCS राकेश कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर कुशीनगर होंगे

बदला काशी विश्वनाथ मंदिर का CEO-

इसके अलावा एक IAS अफसर गौरांग राठी को काशी विश्वनाथ मंदिर का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बनाया गया है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद की जिम्मेदारी शासन ने नगर आयुक्त गौरांग राठी को दी है। अब तक इस पद पर तैनात विशाल सिंह का तीन साल का कार्यकाल 24 जून को पूरा होने के बाद शासन ने ये निर्णय किया।

बता दें कि वाराणसी के 3 डिप्टी कलेक्टर PCS जय प्रकाश,PCS महेंद्र श्रीवास्तव, PCS सिद्धार्थ यादव के भी चेंज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट…

यह भी पढ़ें: यूपी : 69 ASP अफसरों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More