रायबरेली के एनटीपीसी में बॉयलर फटने से 16 की मौत, 350 जख्मी
यूपी में रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी में बड़ा हादसा हुआ है। ऊंचाहार एनटीपीसी में 500 मेगावॉट की यूनिट नंबर 6 के बॉयलर का स्टीम पाइप फटने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दर्दनाक हादसे में 350 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
एनटीपीसी अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की तादाद 4 है ।मौके से अब तक 350 लोग झुलसे हुए निकाले जा चुके हैं। ऊंचाहार में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में घायलों को लखनऊ, इलाहाबाद और रायबरेली के अस्पतालों में भेजा जा रहा है। मौके से अब तक 12 डेड बॉडी निकाली जा चुकी है। घायलों में 4 बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।
Also Read : पेट के तोंद मे बदलने की कशमकश!
कम से कम 100 लोग जख्मी हुए हैं। हादसे के बाद जिले की सभी ऐंबुलेंस एनटीपीसी बुला ली गई हैं। घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। इसमें कई मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए एनटीपीसी परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
सीएम योगी ने मृतकों और घायलों के परिजनों को क्रमश: 2-2 लाख और 50 हजार देने का एलान किया है। सीएम योगी ने ये जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने दर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक आश्रितों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 1, 2017