सरयू नदी में स्नान करते वक्त डूबे एक ही परिवार के 12 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
डूबने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
अयोध्या में सरयू स्नान करते समय एक ही परिवार के 12 लोगों के सरयू में डूबने का मामला सामने आया है. स्थानीय गोताखोरो ने इनमें से तीन लोगों को बचा लिया है. वहीं अन्य लोगों की तलाश भी जारी है. स्थानीय गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से लोगों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि डूबने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- यूपी के 16 जिलों में बारिश के आसार, तेज हवाओं के साथ गिर सकती है बिजली
जानकारी के मुताबिक परिवार आगरा के सिकंदराबाद का रहने वाला था. ये हादसा स्नान करते समय गुप्तार घाट के कच्चे घाट पर हुआ. अयोध्या के गुप्तार घाट पर 12 लोगों के डूबने की घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी ने समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को मौक़े पर पहुंचकर लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू कराने के निर्देश दिए. वहीं लोगों की सकुशल तलाश के लिए पीएसी के गोताखोर लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी में अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भिड़ेंगी पार्टियां… लेकिन आखिर ये है क्या ?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)