घोर लापरवाही : 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह पिला दिया हैंड सैनिटाइजर
पोलियो ड्रॉप वैक्सीनेशन में घोर लापरवाही सामने आई है। सोमवार को पांच साल से कम उम्र वाले 12 बच्चों पोलियो ड्रॉप की जगह हैंड सैनिटाइजर पिला दिया गया। यह हैरान कर देने वाला मामला महाराष्ट्र के यवतमाल से सामने आया है।
आनन फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। यवतमाल जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीकृष्णा पांचाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चे अब ठीक है।
मामले की जांच चल रही-
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बताया कि इस घटना से जुड़े तीन कर्मचारियों- एक स्वास्थ्यकर्मी, एक डॉक्टर और एक आशा वर्कर को निलंबित किया जाएगा।
श्रीकृष्णा पांचाल ने सोमवार को प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी को बताया, ‘यवतमाल में पांच साल की उम्र से कम के 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की बजाय हैंड सैनिटाइजर दे दिया गया था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब वो ठीक हैं। एक स्वास्थ्यकर्मी, एक डॉक्टर और एक आशा वर्कर को निलंबित किया जाएगा। इस मामले की जांच चल रही।’
यह भी पढ़ें: घर बैठे आटे से करें असली-नकली सैनिटाइजर की पहचान, नहीं खाएंगे धोखा
यह भी पढ़ें: बच्चियों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने बनाया खास प्लान!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]