11वीं अन्तर्राष्ट्रीय मोहर्रम छायाचित्र एवं पेन्टिंग प्रदशर्नी का अयोजन

0

वन वाइस संस्था एवं राज्य ललित कला अकादमी उप्र के संयुक्त तत्वावधान में ‘11वीं अन्तर्राष्ट्रीय मोहर्रम छायाचित्र एवं पेन्टिंग प्रदशर्नी’ का उद्घाटन राज्य ललित कला अकादमी में किया गया। ‘मानवता की कैण्डल’ को एक साथ 12 लोगों ने कैण्डल जलाकर उद्घाटन किया। इन 12 विभूतियों में अब्बास मेंहदी (कुलपति इरा मेडिकल विवि), प्रो माहरुख मिर्ज़ा (कुलपति मुइनुद्दीन चिश्ती विवि), मौलाना ख़ालिद, मौलाना आली व शबाब उपस्थित थे।

प्रदशर्नी के आयोजक एस.एन.लाल ने बताया कि प्रदशर्नी का मुख्य उद्देश्य मानवता के प्रति लोगों को जागृत करना, इमाम हुसैन ने मानवता को बचाने के लिए अपनी व अपने पूरे ख़ानदान व दोस्तों की कुर्बानी दी है। इसीलिए इमाम हुसैन के नाम की प्रदर्शनी लगाकर यह संदेश देते है। यज़ीद इमाम हुसैन से यहीं तो कह रहा था। जो मैं कर रहा हूं मुझे करने दो, बस मेरी बातों पर बैअत (राजभक्ती स्वीकार करना) कर लो, तो आपको दौलत और राजपाट में हिस्सेदारी भी दूंगा। लेकिन इमाम हुसैन ने मानवता को बचाने के लिए दौलत और राजपाठ को छोड़कर कुर्बानी को गले लगाया और इमाम हुसैन के उद्देश्य की जीत हुई और सही जीत उद्देश्य की कहलाती है। यह मोहर्रम प्रदशर्नी 6 सितम्बर 2019 तक लगी रहेगी, दर्शकों के अवलोकन के लिए इसका समय 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

ये भी पढ़ें: काशीवासियों के साथ अपना जन्मदिन मना सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियां तेज

अन्तर्राष्ट्रीय मोहर्रम छायाचित्र एवं पेन्टिंग प्रदशर्नी का यह ग्यारवां वर्ष है। इस वर्ष प्रदशर्नी में हैदराबाद, दिल्ली, शाहजहांपुर, बरेली, आगरा, कानपुर, अमरोहा, अलीगढ़, बाराबंकी, लखनऊ के अतिरिक्त लंदन, बहरीन, स्पेन, ढ़ाका व नार्वे से छायाचित्र व पेन्टिंग आयीं है। प्रदर्शित हेतु लगभग 215 छायाचित्र आये थे। जिनमें से 80 छायाचित्र प्रदर्शित किये गये हैं और पूरे भारत वर्ष से 42 आर्टिस्टों ने अपनी 96 पेन्टिंग भेजी थी। जिनमें से 45 पेन्टिंग प्रदर्शित की गयी है। इनके साथ-साथ इमाम हुसैन का वंशवृक्ष, मदीने से करबला तक की यात्रा और करबला के मैदान का चित्र आयोजक एस.एन.लाल द्वारा प्रदर्शित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More