1090 में तैनात महिला पुलिसकर्मी उतरी ADG के विरोध में, ये है वजह
लखनऊ में महिलाओं की परेशानियों और शिकायतों को सुनने और उसका समाधान करने वाली 1090 सेल यानी वीमेन पावर लाइन की महिला पुलिसकर्मी अपने ही विभाग के एडीजी से परेशान हैं।
1090 सेल में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के मुताबिक ड्यूटी के दौरान उनको घर पर बात नहीं करने दी जाती हैं।
ऐसे में महिला पुलिसकर्मी अपने छोटे-छोटे बच्चों से ना बात कर पाती हैं और ना उनका हालचाल ले पाती हैं।
इसी बात के विरोध में महिला पुलिसकर्मी विरोध कर रही है।
इस तरह जताया विरोध-
1090 के बाहर अपना मुंह ढककर एडीजी अंजू गुप्ता के खिलाफ विरोध जताया।
महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि अंजू गुप्ता द्वारा उनका मोबाइल जमा करा लिया जाता है।
इस वजह से देर रात घर जाते वक्त भी उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इतना ही नहीं इन महिला पुलिसकर्मियों के मुताबिक अपनी इन समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी को भी पत्र लिख चुकी हैं।
बावजूद इसके अभी तक अंजू गुप्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही इस मामले का संज्ञान लिया गया है।
यह भी पढ़ें: डायल किया 100 नंबर तो नहीं आएगी पुलिस, मिलाना होगा ये नंबर
यह भी पढ़ें: मुलायम रो रो कर अखिलेश से कह रहे हैं ‘ये पाप है बेटा’!