पाकिस्तान में स्थित पंजाब प्रांत के रहने वाले एक 105 वर्षीय वृद्ध ने कोरोनावायरस से जंग में सफलतापूर्वक जीत हासिल की है और अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मीडिया रपट में इसकी जानकारी मिली है।
फजल रऊफ ने दी कोरोना को मात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स का नाम फजल रऊफ है। वह पाकिस्तान सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं और युद्ध में भी शामिल रहे हैं। कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से वह अस्पताल में क्वॉरंटाइन में थे।
इलाज के बाद कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आई निगटिव
गुरुवार को उनमें कोविड-19 की जांच फिर से की गई, जिसमें उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया। शुक्रवार को वह अपने घर लाए गए और अब उनकी स्थिति सामान्य है।
बढ़ रही है संक्रमित मरीजों की संख्या
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 221,896 हो गई है। 4,551 मरीजों की मौत हो चुकी है और 113,623 ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : धर्म चक्र दिवस पर बोले PM मोदी- बौद्ध स्थलों से संपर्क पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है भारत
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को दिया अल्टीमेटम | Hindi News Podcast
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने असम बाढ़ पीड़ितों के रिश्तेदारों के लिए दो लाख रुपये अनुग्रह राशि घोषणा की
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)