ट्रेनों और स्टेशनों से चोरी और गुम हुए 103 मोबाइल बरामद

0

वाराणसी : ट्रेनों और स्टेशनों से चोरी और गुम हुए 103 मोबाइल वाराणसी कैंट जीआरपी ने शनिवार को रेल यात्रियों को लौटाए . दीपावली के मौके पर अपने मोबाइल पाकर यात्रियों के चेहरे खिल उठे . जीआरपी के अनुसार बरामद मोबाइलों की कीमत 15 लाख रूपये हैं . यात्रियों के मोबाइलों को सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह और इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने लौटाया . बरामद मोबाइलों में से कुछ मोबाइल उनके स्वामियों को दिये गये हैं और अन्य यात्रियों को सूचित कर बुलाया गया है .

Also Read : 16 लाख रूपये लेकर जा रहा था पश्चिम बंगाल, PDDU जंक्शन पर पकड़ा गया

दो से छह माह अंदर चोरी व गुम हुए थे मोबाइल

सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने मीडिया को बताया कि सर्विलांस सेल के प्रयास मोबाइलों की बरामदगी हुई . इससे पहले भी जीआरपी ने यात्रियों के मोबाइल लौटाए हैं . कोर्ट के आदेश पर इन मोबाइल को उनके मालिक तक पहुंचाया जा रहा है . जीआरपी ने थाने बुलाकर 14 लोगों को मोबाइल सौंप दिये हैं . दो माह से लेकर छह माह अंदर चोरी व गुम हुए मोबाइल की बरामदगी की गई है . बिहार, असम, गुवाहाटी, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली आदि शहरों से इन मोबाइल को बरामद किया गया है .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More