बांदा शहर के मोहल्ले में 5 साल की लापता मासूम का सच सामने आया तो लोग दंग रह गए। लापता बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस के सामने दस साल के एक मासूम ने मां-बहन की घिनौनी करतूत का राजफाश किया, तो सुनने वालों के पांव तले से जमीन खिसक गई।
ये भी पढ़ें- 1000 रुपये से कम कीमत पर Made In India वायरलेस ईयरफोन लॉन्च, 10 मिनट में होगा चार्ज, 10 घंटे चलेगी बैटरी
एक दिन पहले लापता हुई बच्ची
चमरौड़ी में रहने वाले चुन्नू वर्मा की दस दिन पहले मौत हो गई थी, घर पर पत्नी माया और 5 साल की बेटी आरती रह रही थी। सोमवार की दोपहर घर के बाहर खेलते हुए आरती अचानक गायब हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी आरती का पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की पूछताछ में माया ने अपहरण की आशंका जताई।
पड़ोसी पर गहराया शक
माया ने अपहरण का संदेह जताया तो चौकी और कोतवाली पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई। मोहल्ले में जानकारी जुटाने पर पड़ोसी मूलचंद्र के परिवार पर शक गहरा हो गया। इस पर पुलिस ने पड़ोसी मूलचंद्र, उसकी पत्नी और बेटी से पूछताछ शुरू की. लेकिन तीनों चुप्पी साधे रहे। पुलिस को परिवार की हरकतें देखकर संदेह गहरा गया। इसके बाद पुलिस ने मूलचंद्र के 10 साल के बेटे को अलग ले जाकर पूछताछ शुरू की।
मासूम बेटे ने किया राजफाश
लापता बच्ची को लेकर अपने परिवार की घिनौनी करतूत को दस साल के मासूम ने पुलिस के सामने खोल दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां और बहन ने चाकू से गला रेतकर आरती का शव नाली में फेंक दिया है। उसकी बात सुनकर लोगों के होश उड़ गए, पुलिस ने रानी और उसकी बेटी से कड़ाई की तो सच बाहर आ गया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर बच्ची का शव बरामद कर लिया।
गड़ा धन पाने की लालच में चढ़ा दी बच्ची की बलि
पूछताछ में रानी और उसकी बेटी ने बताया कि उनसे किसी ने बताया था कि बच्ची की बलि देने से गड़ा धन मिल जाएगा। गड़ा धन पाने के लालच में आरती को अगवा करके बलि देने के लिए चाकू से गला रेत दिया। सोमवार की दोपहर सन्नाटा देखकर आरती को फुसलाकर घर पर बुला लिया। इसके बाद उसे बंधक बनाकर गला रेत दिया और शव नाली में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस ने मां-बेटी और पिता को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें- जब भंसाली के कट बोलने के बाद भी एक-दूसरे को किस करते रहे थे दीपिका और रणवीर, सेट पर सब रह गए थे हैरान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)