‘योगी राज’ में सपा विधायकों का ये हाल, सदन में रो रो कर रहा हैं ये शिकायत

0

योगी सरकार राज में सपा विधायकों की ये हालत हैं कि न उनकी सरकार सुन रही हैं और नही पुलिस। इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला जब सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान सपा विधायक बिलख बिलख कर रो पड़ा। हालात ये पैदा हो गए कि विधायक सदन में स्पीकर से रो रो शिकायत करने को मजबूर हो गया।

उत्तर प्रदेश की विधान सभा में आजमगगढ़ जिले की मेहनगर सीट से सपा विधायक का दर्द छलक पड़ा। दरअसल,  सपा विधायक कल्पनाथ पासवान के 10 लाख रुपये चोरी हो गए थे। सपा विधायक ने इसकी शिकायत पुलिस से लेकिन न ही कोई सुनवाई हुई और न ही एफआईआर दर्ज की गई।

माननीय मेरी फरियाद सुन लो

रो रो कर विधायक कह रहा था कि अगर मेरी शिकायत नहीं सुनी गई तो आत्महत्या कर लूंगा। आज मैं रो रहा हूूं कल पूरा सदन रोएगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस जिस तरह से सोशल मीडिया पर रिस्पांस देती है और ट्वीट करके जनता की मदद के दावे करती है वो महज एक दिखावा है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, एक विधायक के दस लाख रुपये चोरी हो जाते हैं और जब वह पुलिस थाने में शिकायत लेकर पहुंचते हैं तो उनकी शिकायत सुनने वाला कोई नहीं होता।

ये बात खुद विधायक ने विधानसभा में रो-रोकर बताई तो सबकी आंखे तनी की तनी रह गईं। जब एक विधायक के साथ पुलिस ऐसा बर्ताव करती है तो आम जनमानस के साथ कैसा सुलूक करती होगी इसे समझने में देर नहीं लगनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के विधायक कल्पनाथ पासवान ने विधानसभा में रो-रोकर अपने साथ हो रही ज्यादती को बयां किया तो वहां मौजूद सभी विधायक और मंत्री हैरान रह गए।

Also Read :  ISIS आंतकियों की ‘दुल्हन’ ने दिया बेटे को जन्म, घर वापसी की जताई इच्छा

आजमगढ़ जिले के मेहनगर विधासभा सीट से विधायक कल्पनाथ पासवान के 10 लाख रुपये चोरी हो गए थे। चोरी की शिकायत करने के लिए जब वह थाने पहुंचे तो वहां पर उनकी सुनवाई नहीं हुई। किसी भी पुलिसकर्मी ने उनकी एफआईआर लिखने की जहमत नहीं उठाई और उन्हें बेरंग वापस लौटना पड़ा। जब किसी तरफ से उन्हें इंसाफ की उम्मीद नहीं नजर आई तो उन्होंने रो-रोकर अपना दर्द विधानसभा स्पीकर के सामने बताया। उनका कहना है कि, उन्हें उनका दस लाख रुपये किसी तरह से वापस करवाया जाए।

विधायक के साथ हुई इस ज्यादती पर योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने गृह सचिव को फोन करके इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके साथ ही आजमगढ़ के एसपी को फोन किया और जल्द से जल्द उन्हें आरोपियों को पकड़ने के लिए कहा। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, उन्होंने कि रिपोर्ट मांगी है और मिलते ही वह विधानसभा में स्पीकर के सामने पेश करेंगे।

अब ऐसे में सवाल उठता है कि, जब एक विधायक को यूपी पुलिस रोने पर मजबूर कर देती है तो इनका बर्ताव जनता के साथ कैसा होता होगा? एक विधायक के पैसे चोरी हो जाते हैं और पुलिस एफआईआर तक नहीं लिखती है। आखिर डीजीपी ओपी सिंह किस मित्र पुलिस की बात करते हैं जब आम जनता को छोड़िए एक विधायक को इस तरह से रोने पर मजबूर करती है?

विधायक भी नहीं सुनती योगी की पुलिस

इस मामले के बाद योगी सरकार  पर सवालियां निशा खड़े हो गए हैं। जब यूपी पुलिस विधायक की नहीं सुन रही है तो आम आदमी की क्या सुनेगी। वहीं हाल ही में कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू ने भी योगी सरकार पर आरोप लगाए थे । योगी सरकार में विपक्ष विधायकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More