10 June History: 54 साल, 11 मौके तब जाकर भारत ने किया था लॉर्ड्स के मैदान को फ़तेह

0

लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1932 में 25 से 28 जून को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर खेला था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. यह भारत का पहला टेस्ट था और उस सीरीज में एकमात्र मैच था जिसमें भारत को इंग्लैंड टीम ने 158 रनों के अंतर से हराया था.

इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है लेकिन भारत को पहली जीत लंबे समय बाद मिली थी. लेकिन आज का दिन भारत के लिए साल 1986 में बेहद ख़ास रहा था.

54 साल लग गए लॉर्ड्स के मैदान को फतेह करने में…

भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीमों से साल 1932 से 1986 तक 10 टेस्ट मैच में खेले थे जिसमें भारतीय टीम को लगातार हार का सामना ही करना पड़ा और अंततः यह सूखा आज ही के दिन साल 1986 में पूरा हुआ जब भारतीय टीम ने एक रोमांचक मैच में आखिरी दिन जीत हासिल की थी.

यह टेस्ट मैच वाकई बेहद शानदार रहा था जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। इस मैच में रोमांच ऐसा हो गया था जैसे आज आईपीएल में होता है न वैसा क्योंकि एक तरफ भारत के विकेट गिरते जा रहे थे, तो दूसरी तरफ दिन भी धीरे-धीरे ढल रहा था. लेकिन भारतीय टीम का इस दिन अच्छा किस्मत था जिसके कारण जीत मिल गयी थी.

मैच के आखिरी दिन हुआ क्या था…

बता दें कि भारत को लॉर्ड्स पर जीत हासिल करना बहुत मुश्किल हो गया था क्योंकि दूसरी पारी में इंग्लैंड के बनाये रनों के बाद भारत को 134 रन बनाने थे लेकिन यह छोटा सा स्कोर भी बहुत बड़ा हो गया था. लगातार गिर रहे थे. इस कारण यह भी मैच ऐसे ही निकलता दिख रहा था, लेकिन जब कप्तान कपिल देव बल्लेबाजी करने आये तो उन्होंने टी20 की तरफ से खेलते हुए मैच को पूरी तरह से पलट दिया.

कपिल देव ने खेली थी आतिशी पारी…

कपिल देव ने महज 10 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बना डाले थे जिसमें उन्होंने 1 छक्का और 4 चौके लगाये थे और भारत को 5 विकेटों से जीत दिलाई थी.

हालाँकि, इस मैच में दिलीप वेंगसरकर का अहम रोल रहा था, जिन्होंने पहली पारी में नाबाद 126 रन बनाये थे. मैच में पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 4 विकेट लेने वाले कपिल देव को मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था.

लॉर्ड्स के मैदान पर इन कप्तानों ने किया इंग्लैंड का सामना

1932- सीके नायडू

1936- विजय आनंद

1946 – इफ्तिखार अली खान पटौदी

1952 – विजय हजारे

1959- पंकज रॉय

1967- मंसूर अली खान पटौदी

1971- अजीत वाडेकर

1974- अजीत वाडेकर

1979-श्रीनिवास वेंकटराघवन

1982- सुनील गावस्‍कर

1986- कपिल देव

आज ही दिन देश-दुनिया में घटित हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं…

 

1246: नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह प्रथम दिल्ली का शासक बना। इससे पहले दिल्ली के सुलतान अलाउद्दीन मसूद शाह को निर्वासित कर दिया गया.

1829: ब्रिटेन की आक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बीच पहली बोट रेस.

1848: न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच पहला टेलीग्राफ लिंक शुरू.

1931: नार्वे ने पूर्वी ग्रीनलैंड पर कब्जा किया.

1934: सोवियत संघ और रोमानिया के बीच राजनयिक संबंध दोबारा स्थापित.

1940: इटली ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस और ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.

1946: राजशाही खत्म होने के बाद इटली गणतांत्रिक राष्ट्र बना.

1966: वायु सेना के लड़ाकू विमान ‘मिग’ का महाराष्ट्र के नासिक जिले से उत्पादन शुरू.

1967: इज़राइल ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर युद्ध विराम को स्वीकार करके छह दिन से चल रहे अरब युद्ध को समाप्त कर दिया. इस दौरान इज़राइल ने यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों के लिए पवित्र माने जाने वाले येरूशलम पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया.

1971: अमेरिका ने चीन के 21 साल के व्यापार प्रतिबंध को खत्म कर दिया.

1972: मुंबई के मडगांव बंदरगाह से पूर्ण वातानुकुलित पोत हर्षवर्धन का जलावतरण.

1986: भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में पहली टेस्ट जीत दर्ज की.

1999: नाटो ने कोसोवो प्रांत पर पिछले 79 दिन से की जा रही बमबारी को रोकने का ऐलान किया। देश से सर्ब सैनिकों की वापसी शुरू होने पर यह घोषणा की गई.

2002: पाकिस्तान ने विश्व की दूसरी सबसे ऊँची चोटी के -2 का नाम बदलकर ‘शाहगौरी’ कर दिया.

2003: नासा का मंगलयान रोवर लॉन्च.

Al so Read: क्यों प्रधानमंत्री मोदी अचानक मिस्र की यात्रा पर जा रहे है?

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More