‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग पर थियेटरों में भगवान हनुमान के लिए खाली रहेगी 1 सीट
फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स ने रिलीज से 10 दिन पहले हुकुम का एक्का फेंक दिया है। मेकर्स का ये हुकुम का एक्का भगवान हनुमान जी हैं। दरअसल, मेकर्स ने फैसला किया है फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हर थियेटर में एक सीट खाली रहेगी। ये सीट भगवान हनुमान को डेडिकेट की जाएगी।
भगवान हनुमान के लिए खाली रहेगी 1 सीट
वहीं, फिल्म के मेकर्स का कहना है कि ऐसा भगवान हनुमान के प्रति लोगों की आस्था को बनाए रखने के लिए किया गया है।
मेकर्स ने ट्वीट कर लिखा है- जब भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं। ये हमारा विश्वास है। इस आस्था का सम्मान करते हुए आदिपुरुष की हर स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट बिना बेचे आरक्षित रखी जाएगी। राम के सबसे बड़े भक्त को सम्मान देने का इतिहास सुनें। इस महान कार्य की शुरुआत हमने अज्ञात तरीके से की। हम सभी को भगवान हनुमान की मौजूदगी में आदिपुरुष को बड़ी भव्यता के साथ देखना चाहिए।
बता दें, पिछले साल मेकर्स ने दशहरा के मौके पर अयोध्या में आदिपुरुष का भव्य टीजर लॉन्च किया था, जिसे ऑडियंस से बहुत खराब रिस्पॉन्स मिला था। इतना नहीं किरदारों के खराब लुक और वीएफएक्स के चलते फिल्म मजाक का पात्र बनी थी। साथ ही फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे और इसे बैन करने की मांग की गई थी। हालांकि, इस ट्रेलर में मेकर्स से उन सभी विवादित सीन्स हटा लिए है।
500 करोड़ खर्च कर बनी है फिल्म
ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष 16 जून के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म पांच भाषाओं तेलुगू, हिंदू, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ में रिलीज होगी। इसमें प्रभास प्रभु श्रीराम की भूमिका निभा रहें हैं। वहीं,कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान रावण की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म को बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का खर्च हुआ है।
रिलीज से पहले ही कमा लिए 500 करोड़
रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म के थिएट्रिकल राइट्, 2 राज्य में 170 करोड़ रुये के बिके हैं। यहीं नहीं इसके अलाबा फिल्म के ओटीटी की डील भी पूरी हो चुकी है। सभी भाषाओं के राइट्स नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। ऐसे में फिल्म रिलीज से पहले ही 420 करोड़ कमा चुकी है।