पुल पर मिली आप नेता की लाश, हत्या की आशंका
पुलिस का दावा है कि उनकी मौत दुर्घटना की वजह से हुई है लेकिन वह दुर्घटना कैसे हुई इस के बारे में नहीं बता सकी।
ललितपुर में सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई। वह एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजधानी लखनऊ आए थे।
आप नेता के मौत की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को तुरंत अपने कब्जे में ले लिया।
उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी मुरारी लाल जैन को यहां से 15 किमी दूर एक पुल के नीचे मृत पाया गया। उनका बैग उनके पास पड़ा मिला।
पुलिस का दावा है कि उनकी मौत दुर्घटना की वजह से हुई है लेकिन वह दुर्घटना कैसे हुई इस के बारे में नहीं बता सकी।
भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे मुरारी लाल-
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मुरारी लाल की मौत कैसे हुई? इसको लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं।
जैन एक बैठक में भाग लेने लखनऊ आए थे और वह रविवार की रात पुष्पक एक्सप्रेस से ललितपुर के लिए रवाना हुए थे।
आप के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि जैन अकेले यात्रा कर रहे थे और सूचना के अधिकार (आरटीआई) के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे।
आप नेता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: रंजीत बच्चन मर्डर केस में खुलासा, दूसरी पत्नी ने ही दोस्त के साथ मिलकर रची थी साजिश
यह भी पढ़ें: हैदराबाद रेप मर्डर: डॉक्टर की जली लाश देखने लौटे थे चारों आरोपी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]