दिल्ली एयरपोर्ट: झूठी निकली बम की खबर
नई दिल्ली: एयर इंडिया की भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट और नेपाल एयरलाइंस की काठमांडू जा रही फ्लाइट में बम की खबर झूठी निकली है। दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की अफवाह के चलते खाली कराई गई दोनों फ्लाइट्स में पैसेंजर्स की वापसी शुरू हो गयी है और कुछ ही देर में दोनों फ्लाइट उड़ान भरेंगी।
जिन दो विमानों में बम होने की खबर मिली थी उनमें एक विमान नेपाल जा रहा था तो दूसरा विमान भुवनेश्वर जा रहा था। जहां नेपाल जाने वाले विमान में 164 यात्री सवार थे, वहीं भुवनेश्वर जाने वाले विमान में 184 लोग सवार थे। एक विमान को 11 बजे टेकऑफ करना था तो दूसरे विमान को 11.30 बजे जाना था। एक विमान जहां नेपाल एयरलाइंस का है तो दूसरा विमान एयर इंडिया का है।
गुड़गांव स्थित कॉल सेंटर को एक इंटरनेट कॉल के जरिए इन विमानों में बम होने की जानकारी दी गई थी। जैसे ही कॉल सेंटर को इसकी जानकारी मिली, उसने तुरंत एयरपोर्ट ऑथिरिटी से इस जानकारी को साझा किया, जिसके बाद तलाशी ली गयी लेकिन यह खबर अफवाह साबित हुई है।